शिक्षा क्रांति: हरजोत बैंस द्वारा मोहाली के तीन सरकारी स्कूलों में 2.34 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन

 

चंडीगढ़/एसएएस नगर, 7 अप्रैल:
विद्यार्थियों के लिए व्यापक और ज्ञानवर्धक शैक्षणिक अनुभव को प्रोत्साहित करते हुए, पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने सोमवार को एसएएस नगर (मोहाली) ज़िले के तीन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 2.34 करोड़ रुपए से अधिक लागत की नई विकसित बुनियादी ढांचे संबंधी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि ‘शिक्षा क्रांति’ विकास पहल के तहत ज़िले के 89 स्कूलों में बड़ा ढांचागत बदलाव किया गया है।

‘शिक्षा क्रांति’ के पहले दिन विभिन्न ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए स बैंस ने डेराबस्सी स्थित स्वर्गीय गुरनाम सिंह सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1.70 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत किए गए ब्लॉक ए और सी तथा 10 लाख रुपए की लागत से स्थापित एक अत्याधुनिक मिनी साइंस सेंटर का उद्घाटन किया। यह साइंस सेंटर आधुनिक शिक्षण साधनों से सुसज्जित है और इसका उद्देश्य स्टेम  शिक्षा के प्रति उत्साह पैदा करना है। इसके अतिरिक्त, 5.65 लाख रुपए की लागत से लड़कियों के लिए बने नए टॉयलेट ब्लॉक का भी उद्घाटन किया गया।

स्कूल ऑफ एमिनेंस, फेज़-11, एसएएस नगर में शिक्षा मंत्री ने 13.99 लाख रुपए की लागत से बनी नई चारदीवारी का उद्घाटन किया और स्कूल में खेल मैदान के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा भी की।

माजरी के पास स्थित शहीद लेफ्टिनेंट बिक्रम सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, स्यालबा में शिक्षा मंत्री ने 5.75 लाख रुपए की लागत से बनी नई चारदीवारी और 26.66 लाख रुपए की लागत से बने तीन नए क्लासरूम का उद्घाटन किया। इस ढांचागत विस्तार का उद्देश्य स्कूल की क्षमता बढ़ाना और विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण माहौल प्रदान करना है। मौजूदा कक्षाओं का भी 2 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण किया गया है ताकि पढ़ाई के लिए और अधिक अनुकूल वातावरण बनाया जा सके। शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि स्कूल में 33 लाख रुपए की लागत से एक नई प्रयोगशाला बनाई जा रही है।

स बैंस ने यह भी बताया कि आज मोहाली ज़िले के बिशनगढ़, बिशनपुरा, खेड़ा, माजरी, फेज़-7 और फेज़-2 स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 42.36 लाख रुपए की लागत की ढांचागत परियोजनाएं समर्पित की गई हैं।

उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की “शिक्षा क्रांति” पहल के अंतर्गत एसएएस नगर ज़िले के 89 स्कूलों को नया स्वरूप दिया गया है। यह राज्य सरकार की विद्यार्थियों को एक अनुकूल और प्रभावी शैक्षिक अनुभव देने की अटल प्रतिबद्धता को दर्शाने के साथ-साथ राज्य के हर बच्चे के सपनों को साकार करने का प्रयास है।

डेराबस्सी से विधायक श्री कुलजीत सिंह रंधावा, मोहाली से विधायक श्री कुलवंत सिंह और मोहाली ज़िले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इन कार्यक्रमों के दौरान मौजूद रहे।

इसी दौरान, शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने आज पंजाब की शिक्षा क्रांति के तहत रूपनगर ज़िले के चार सरकारी स्कूलों में 1.23 करोड़ रुपए से अधिक की बुनियादी ढांचे संबंधी परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुठेड़ी में 60.6 लाख रुपए की लागत से बनी चारदीवारी, आधुनिक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान प्रयोगशालाएं, खेल का मैदान, ट्रैक और कक्षाएं समर्पित कीं।

शिक्षा मंत्री ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, नंगल सरसा में 10 लाख रुपए की लागत से बनी चारदीवारी और 5 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हुई सरकारी प्राइमरी स्कूल, नंगल सरसा की 100 मीटर लंबी चारदीवारी का भी उद्घाटन किया।

शिक्षा मंत्री ने रूपनगर से विधायक एडवोकेट दिनेश कुमार चड्ढा के साथ ब्लॉक नूरपुर बेदी के गांव चनौली बसी स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में 37 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इनमें 11 लाख रुपए की लागत से एकीकृत विज्ञान प्रयोगशाला, 1.18 लाख रुपए की लागत से लड़कियों के लिए टॉयलेट ब्लॉक, 15 लाख रुपए की लागत से स्कूल की 300 मीटर लंबी चारदीवारी और हॉल कमरे का नवीनीकरण तथा 10 लाख रुपए की लागत से साइकिल स्टैंड के लिए शेड का निर्माण शामिल है।

इसके अलावा, सरकारी प्राइमरी स्कूल, चनौली बसी में 9.55 लाख रुपए की लागत से नए कक्ष और 1.60 लाख रुपए की लागत से चारदीवारी भी बनाई गई है।

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *