4 क्विंटल सोना चोरी के आरोपी के घर पहुंची ED

 

चंडीगढ़–कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोना चोरी में वांटेड एयर कनाडा की पूर्व मैनेजर 32 वर्षीय सिमरनप्रीत पनेसर के चंडीगढ़ स्थित ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। पता चला है कि सुबह से ही टीमें उनके सेक्टर-79 और चंडीगढ़ के सेक्टर-38 स्थित आवास पर पहुंच गई थीं। वह एक साल से माेहाली और चंडीगढ़ में दो जगह किराए पर मकान लेकर रह रहा था।

पजेरो कार से आना जाना करता था। इस जांच में ईडी की पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली की टीमें शामिल है। हालांकि कोई भी कुछ बोलने से बच रहा है। पनेसर की पत्नी प्रीति पनेसर भी पूर्व मिस इंडिया युगांडा, सिंगर और एक्ट्रेस हैं। ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए की धारा 2(1)(आरए) के तहत की है। इस धारा के तहत सीमा पार के मामलों को निपटाया जाता है।

यानी भारत से बाहर किसी स्थान पर किसी व्यक्ति द्वारा किया गया कोई आचरण जो उस स्थान पर अपराध बनता है और जो अनुसूची के भाग ए, भाग बी या भाग सी में निर्दिष्ट अपराध बनता है। अगर यह भारत में किया गया होता।

 

सोने की यह चोरी अप्रैल 2023 में हुई थी, जिसमें टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो कॉम्प्लेक्स से 6,600 सोने की छड़ें, जिनका वजन कुल 400 किलोग्राम था, और लगभग 2.5 मिलियन डॉलर की विदेशी मुद्राएं चोरी हो गई थीं। यह घटना उस समय हुई जब ज्यूरिख से आई एक फ्लाइट से सामान उतारा जा रहा था।

पील रीजनल पुलिस के दस्तावेजों के अनुसार, 20 अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और एक साल से ज्यादा हो गया है। इस दौरान उन्होंने ट्रैकिंग, इंटरव्यू और सीसीटीवी जांच जैसे काम किए। जिसमें ट्रक को भी ट्रैक किया गया। जांच के अनुसार, यह वही ट्रक है जिसमें कार्गो टर्मिनल से सोने की छड़ें निकाली गई थीं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *