पंजाब में एक तरफ तो पंचायती चुनाव हो रहे है तो दूसरी तरफ इसी दौरान फायरिंग की खबर है। घटना तरनतारन के सोहल सैन भगत गांव की है, जहां पोलिंग बूथ के बाहर गोलियां चलीं है।
जानकारी के मुताबिक, मतदान केंद्र के बाहर लाइन में खड़े होने को लेकर मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि गोलियां भी चलीं, जिससे एक गोली वहां खड़े एक शख्स को लग गई, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसको तुरंत हस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना का जायजा ले रही है।
बता दें कि वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है, जो शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद शाम को ही वोटों की गिनती होगी। राज्य में कुल 13937 पंचायतें हैं, जिनमें 1.33 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। चुनाव ईवीएम मशीनों से नहीं बल्कि मतपत्रों से कराए जा रहे हैं। इस के साथ ही पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।
798 सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए पंचायत चुनावों में सरपंच पद के लिए 25,588 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंच पद के लिए 80,598 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा 3,798 सरपंच और 48,861 पंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं।