मामूली झगड़े के दौरान गांव के लोगों ने ही फोड़ दिया पंच का सिर

 

पंचायत चुनाव संपन्न होने के बावजूद हिंसा नहीं रुक रही है। दरअसल, बठिंडा जिले के बुर्ज सेमा गांव में गांव की आम सहमति से चुने गए एक पंचायत सदस्य की मामूली झगड़े के दौरान सिर पर तेजधार हथियार मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल कोटफत्ता पुलिस ने मृतक पंचायत सदस्य के शव का बठिंडा के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर पीड़ितों के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर दो कथित संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, हत्या की वारदात की यह तस्वीर पंचायत सदस्य जगतार सिंह की है, जो मोर उपमंडल के बुर्ज सेमा गांव से सर्वसम्मति से चुने गए थे। बताया जा रहा है कि जगतार सिंह के परिवार वालों का गांव के कुछ लोगों से मामूली बात पर झगड़ा हो गया था। विवाद उस समय खूनी हो गया, जब कथित आरोपी ने मृतक जगतार सिंह के सिर पर तेजधार हथियार मोटरसाइकिल की चेन से वार कर दिया। इसके बाद जगतार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब परिवार पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *