गुरदासपुर में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब जिले के धारीवाल में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लग गई। भीषण आग के कारण दुकान में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया, जिससे दुकान मालिक का लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार कुलदीप राज ने बताया कि बीती रात करीब सवा दस बजे उसे चौकीदार का फोन आया कि उसकी दुकान में आग लग गयी है, जिसके बाद वह तुरंत दुकान पर पहुंचे और देखा कि आसपास के लोग पानी की बाल्टियों से आग बुझा रहे थे। इसके साथ ही घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2-3 गाड़ियां पहुंचीं, जिनके द्वारा करीब 3-4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि जब तक आग बुझी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दुकान में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे एलईडी, वॉशिंग मशीन, एसी, गीजर, बैटरी आदि जलकर राख हो गए थे। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक उसे करीब 90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, दुकान में आग कैसे लगी यह अभी भी रहस्य है। लेकिन दुकानदार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी आर्थिक मदद की जाए, ताकि वह फिर से अपना कारोबार चला सके।