पंजाब सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस के पुलिस हिरासत में हुए टीवी इंटरव्यू मामले में पंजाब पुलिस के DSP गुरशेर सिंह को बर्खास्त कर दिया है। इस संबंधी आदेश गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं।
उनकी फाइल पुलिस विभाग की तरफ से पहले लोक सेवा आयोग को भेजी गई थी। यह सारी कार्रवाई हाईकोर्ट की ओर से गठित SIT की रिपोर्ट आने के बाद की गई है।
राज्य सरकार ने आदेश में साफ लिखा है DSP गुरशेर सिंह संधू ने गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू के दौरान CIA खरड़ की हिरासत में रहते हुए अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही की है। इसके परिणामस्वरूप पंजाब पुलिस की छवि को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है।
अपने कर्तव्य को ठीक से निभाने में उनकी विफलता पंजाब पुलिस के अनुशासन और आचरण नियमों का घोर उल्लंघन है। इसलिए, संविधान के अनुच्छेद-311 के तहत प्रदत्त शक्तियों के तहत उक्त कारणों के चलते उन्हें पंजाब पुलिस में DSP पद से बर्खास्त किया जाता है।