फरीदकोट : फरीदकोट पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब दो नशा तस्करों को 12 किलो 100 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने जब नाकाबंदी की तो एक मुखबिर ने सूचना दी कि गांव झाड़ी वाला में कुछ नशा तस्कर सक्रिय हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने संदिग्ध व्यक्तियों पर छापेमारी की, जिसके दौरान दो व्यक्तियों सुखप्रीत सिंह निवासी गांव झाड़ी वाला और कादर सिंह निवासी जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से तलाशी के दौरान 12 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने ड्रोन के जरिए सीमा पार पाकिस्तान से यह खेप मंगवाई थी और इसे गांव झाड़ी वाला में स्टोर करके आगे सप्लाई किया जाना था, लेकिन पुलिस ने इसे पहले ही बरामद कर लिया, जो जिले में सबसे बड़ी अबतक की बरामदगी है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इनके पाकिस्तान में नशा तस्करों से कैसे संबंध थे और यह खेप कैसे लाई गई।