हिसार में पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास 720 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपी को पुलिस सोमवार को कोर्ट मे पेश करेगी। फिलहाल पूछताछ क जा रही है।
टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर केमरी रोड-33 फूटा रोड से आरोपी को काबू किया। जिसका नाम सियाराम है। नियमनुसार तलाशी लेने पर सियाराम के कब्जे से नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
पुलिस ने सियाराम के खिलाफ थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है। आरोपी को कल कार्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशीले कैप्सूल कहां से लाया है और कहां लेकर जा रहा है इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जाएगी