Friday, August 22, 2025
Friday, August 22, 2025

नशा बेचने वालों की अब खैर नहीं: तरुनप्रीत सिंह सौंद

Date:

 

चंडीगढ़/बरनाला, 1 अप्रैल

पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए “युद्ध नशों  विरुद्ध” मुहिम के तहत आज ग्रामीण विकास एवं पंचायत, उद्योग एवं वाणिज्य, पूंजी निवेश प्रोत्साहन, श्रम, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने ज़िला प्रशासनिक परिसर, बरनाला के मीटिंग हॉल में जिले के सिविल, पुलिस प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पंजाब की युवाशक्ति को बर्बाद करने वाले नशा तस्करों के लिए अब पंजाब में कोई जगह नहीं है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नशे के खात्मे और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए यह व्यापक अभियान निरंतर जारी रखा जाए। इस दौरान सभी विभागों ने अपनी गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर टी. बेनिथ ने बताया कि जिले की 175 पंचायतों ने नशे के खिलाफ शपथ ली है और जिला प्रशासन द्वारा नशा छोड़ चुके युवाओं को प्रेरित कर अन्य लोगों को इस दिशा में प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 4000 लोग शामिल हुए। अब गांवों में नुक्कड़ नाटक कराए जाएंगे।

सौंद ने प्रशासन को निर्देश दिए कि हर गांव और शहर में नुक्कड़ नाटक कराए जाएं और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि नशे की दलदल में फंसे लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए व्यापक प्रयास किए जाएं।

इस अवसर पर ज़िला पुलिस प्रमुख मोहम्मद सरफराज़ आलम ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियानों और नशीले पदार्थों की बरामदगी के बारे में जानकारी दी।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पिछली सरकारों ने नशे के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जबकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पिछले तीन वर्षों से नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में मंत्रियों को अभियान के तहत विशेष जिम्मेदारियां दी गई हैं।

जिला प्रशासन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, बरनाला द्वारा इस अभियान के तहत 391 फार्मों की जांच की गई, जिनमें से 36 फार्मों पर नियमों के उल्लंघन के चलते कार्रवाई की गई। 3 फार्मों को सील किया गया, 2 फार्मों के लाइसेंस रद्द किए गए और 1 करोड़ की ड्रग मनी बरामद की गई। इसके अलावा 11 फार्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

गौरतलब है कि बरनाला पुलिस ने इस अभियान के तहत 277 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 18 किलो पोस्त और करीब 7500 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। नशा तस्करी से जुड़े एक घर को भी ध्वस्त किया गया है।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही “युद्ध नशों  विरुद्ध” मुहिम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। बरनाला जिले की 175 पंचायतों ने नशे के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर पुलिस का साथ देने का वचन दिया है।  सौंद ने कहा कि यदि इसी तरह लोगों का समर्थन मिलता रहा तो हम जल्द ही इस जंग को जीत लेंगे।

इससे पहले, कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद को पुलिस द्वारा सलामी दी गई।

बैठक में विधायक लाभ सिंह उग्गोके, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट रामतीर्थ मन्ना , हरिंदर सिंह धालीवाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अनुप्रिता जौहल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) सतवंत सिंह, एसडीएम गुरबीर सिंह कोहली, एसडीएम हरकंवलजीत सिंह, एसडीएम ऋषभ बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

नीतीश कुमार की पार्टी का पिंडदान करने आ रहे PM:लालू यादव ने NDA पर कसा तंज,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार सुबह 11 बजे गयाजी...

भारी बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, कई इमारतें मलबे में तब्दील, 11 लोगों की मौत

कोनाक्रीः गिनी की राजधानी कोनाक्री के पास भारी बारिश...

पंजाब के मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन:65 साल की उम्र में अंतिम सांस ली,

पंजाब के मशहूर कॉमेडियन डॉ. जसविंदर भल्ला (65) का...

अमेरिका ने व्यावसायिक ट्रक चालकों का वर्क वीजा रोका:कारण- पंजाबी के ट्रक से हुई थी तीन मौतें

अमृतसर--अमेरिका के फ्लोरिडा में पंजाब ट्रक ड्राइवर के गलत...