फाजिल्का–पंजाब के फाजिल्का जिले में जलालाबाद में फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे पर थाना सदर के सामने धान से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली हादसा ग्रस्त हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली में भरी धान की बोरियां ड्राइवर के ऊपर गिर गई और वह घायल हो गया l जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया l
जानकारी देते हुए घायल ड्राइवर सुखमंदर सिंह ने बताया कि वह जलालाबाद के गांव लधूवाला से फिरोजपुर धान की बोरियों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहा था l जब वह जलालाबाद के थाना सदर के नजदीक पहुंचा, तो अचानक ट्राली के ऊपर से एक धान से भरी बोरी नीचे गिर गई, जो ट्रैक्टर ट्राली के टायर के नीचे आ गई l जिसके चलते उसके द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर ट्रैक्टर ट्राली पर लगी रस्सियां टूट गई और ऊपर से धान से भरी बोरियां नीचे गिरनी शुरू हो गई l
जिसके कारण ट्रैक्टर बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और मैं बोरियों के नीचे दब गया। जिसे एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।