आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य में किसानों को धान की सीधी बुआई (डीएसआर) अपनाने के प्रयासों को बड़ा बढ़ावा मिला है। दरअसल, धान की बुआई का आधा सीजन बाकी होने के बावजूद बड़े पैमाने पर पानी बचाने वाली तकनीक डीएसआर के तहत पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी रकबा बढ़ गया है। इस बार धान की सीधी बुआई दो लाख एकड़ से ज्यादा में हुई है, जो पिछले साल पूरे मानसून सीजन के दौरान 1.72 लाख एकड़ थी।
पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां ने इसे बड़ी सफलता बताया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इस सीजन में डीएसआर तकनीक के तहत 5 लाख एकड़ में धान की सीधी बुआई होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों को डीएसआर तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रति एकड़ 1500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। इसके साथ ही खुड़िया ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 2024-25 के दौरान इस तकनीक को अपनाने वाले किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 50 करोड़ रुपये रखे हैं। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने धान की सीधी बुआई की है, उन्हें वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए 15 जुलाई 2024 तक agrimachinerypb.com पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।