टिकट के बहाने डिंपी ने छोड़ा अकाली दल – दलजीत चीमा

 

पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल के मुख्य प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा ने टिकट के बहाने पार्टी छोड़ने के डिंपी ढिल्लों के फैसले को निराशाजनक बताया है। साथ ही दलजीत सिंह चीमा ने घोषणा की कि पार्टी की कोर कमेटी के फैसले के मुताबिक भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए नवंबर महीने में श्री आनंदपुर साहिब के ग्रौड़ में तीन दिवसीय ‘जनरल डेलीगेट मीटिंग’ आयोजित की जा रही है। जिसमें शिरोमणि अकाली दल, पंजाब और अन्य राज्यों के सिवा विदेशों से भी बड़ी संख्या में पार्टी के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं।

इसके साथ ही वरिष्ठ अकाली नेता प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा, सुखदेव सिंह ढींडसा, बीबी जागीर कौर, की तरफ से सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे की मांग के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि ये सभी नेता पंजाब और पंथ का भला चाहते हैं, लेकिन उन्होंने (खुद) कभी विरोध नहीं किया। ये सभी खुद ही शिरोमणि अकाली दल छोड़ चुके हैं और अब इन्हें सुखबीर बादल का इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है। साथ ही एक इंटरव्यू में कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए हालिया बयान पर बोलते हुए डा. चीमा ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व को कंगना रनौत को ऐसे बयान देने से रोकना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *