लुधियाना—पंजाब के लुधियाना के श्री गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की घटना सामने आई है। एक महिला ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अपने कपड़े उतारकर फेंक दिए। वहां अरदास करने पहुंचे लोगों ने किसी तरह उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और हंगामा करती रही।
इसके बाद संगत ने मौके पर जाकर महिला को काबू किया। महिला ने यह हरकत अपने पति के सामने की। घटना श्री गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
इसका वीडियो सामने आने के बाद संगठन अकाली दल (वारिस पंजाब दे) के सदस्य जसवंत सिंह चीमा की शिकायत पर थाना साहनेवाल की पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 298 BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
उधर, इस मामले में जांच अधिकारी ASI जसप्रीत सिंह ने बताया कि श्री गुरुद्वारा साहिब की चाबियां खो गई थी। महिला पर श्री गुरुद्वारा साहिब की कमेटी को शक था कि शायद उसने चाबियां चुराई है। इसी बात को लेकर उसे श्री गुरुद्वारा साहिब में बुलाया गया था। जब वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने महिला की तलाशी लेने के लिए कहा तो अचानक वह गुस्सा हो गई और ये शर्मनाक हरकत की है। फिलहाल, पुलिस महिला की तलाश कर रही है।