लुधियाना—-अमृतसर के बाबा बुड्ढा साहिब जी गुरुद्वारे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सिरोपा देने के मामले में SGPC ने कार्रवाई की है। डिप्टी मैनेजर का तबादला कर दिया गया है, जबकि कथावाचक और सेवादार को सस्पेंड किया गया है। हालांकि इनके नाम सामने नहीं आए हैं।
यह कदम उस विवाद के बाद उठाया गया, जब 15 सितंबर को राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान गुरुद्वारे पहुंचे थे और उन्हें सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया था। इस पर कई सिख जत्थेबंदियों ने SGPC के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई थी।
जांच कमेटी की रिपोर्ट SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को सौंप दी गई है। इसमें मैनेजर, हेड ग्रंथी, मुख्य सेवादार और एक कर्मचारी को दोषी पाया गया है। अब SGPC प्रधान धामी इस मामले पर प्रेस नोट जारी करेंगे।