जालंधर/बरनाला : पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे के कारण पंजाब में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो जाने की सूचना मिली है जबकि कई लोग घायल हो गए। मौसम विभाग ने पंजाब सहित अन्य राज्यों के लिए आंधी-तूफान से संबंधित ‘यैलो अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विशेषज्ञों द्वारा लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।
इस चेतावनी के अनुसार इस समय हरियाणा और पंजाब में घना कोहरा पड़ सकता है जबकि आने वाले दिनों में और भी घना कोहरा पड़ेगा। आंकड़ों के मुताबिक जालंधर, लुधियाना जैसे शहरों में मात्र 10 मीट विजिबिलिटी दर्ज की गई है जबकि अमृतसर के बाहरी इलाकों में कुछ मीटर की दूरी पर भी दिखना बंद हो गया। देर रात और सुबह जीरो विजिबिलिटी ने अपना प्रभाव दिखाया।