केंद्र द्वारा चलाई जा रही प्रतिशोध नीति के कारण खरीद में हुई देरी- कुलतार सिंह संधवां

 

आज आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने आज कोटकपूरा के निकटवर्ती गांवों की मंडियों का दौरा किया, जहां उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से खरीद व्यवस्था को लेकर पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। साथ ही उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि  भाजपा की केंद्र द्वारा बदले की नीति से किए जा रहे काम के कारण इस बार धान खरीद में देरी हुई है, लेकिन पंजाब सरकार इससे बेहद गंभीरता से निपटने की कोशिश कर रही है।

इसके साथ ही उन्होंने मंडियों में धान की खरीद में सहयोग प्रदान कर रहे आढ़तियों, लिफ्टिंग ट्रांसपोर्ट, मंडियों की लेबर और अन्य कर्मियों की भी सराहना की। भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए स्पीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि क्षेत्र को अपने साथी कॉरपोरेट घरानों को सौंपना चाहते हैं, लेकिन किसानों और अन्य लोगों द्वारा कृषि के खिलाफ लाए गए तीन काले कानूनों को रद्द करने का प्रयास की वजह से नाराज केंद्र सरकार पंजाब को नुकसान पहुंचाना चाहती है, लेकिन पंजाब सरकार बहुत ही समझदारी से किसानों की फसल खरीदेगी और उनका एक-एक दाना बाजार से लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *