बाड़मेर के जवान का पंचकुला आर्मी हॉस्पिटल में डेंगू से निधन हो गया। जवान को सेना ने फिलहाल शहीद का दर्जा नहीं दिया है। हालांकि, उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किया गया।
जवान की पार्थिव देह शनिवार को बाड़मेर पहुंची तो परिवार व अन्य लोगों ने शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों की समझाइश के बाद वे अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए।
दरअसल, मीठी नाड़ी (बाड़मेर) के रहने वाले दाऊ प्रजापत (25) चंडीगढ़ में पोस्टेड थे। उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) में ट्रेनिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी। प्रजापत को 24 सितंबर को डेंगू के लक्षणों के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
करीब 15 दिन बाद 10 अक्टूबर की रात को उनकी डेथ हो गई। दाऊ प्रजापत की साल 2023 में ही शादी हुई थी। उन्होंने पिछले महीने ही क्रॉस कंट्री रेस में गोल्ड मेडल जीता था।