लुधियाना में एथलीट की मौत, VIDEO:फोन पर दोस्त से कर रहा था बात

0
1

पंजाब के लुधियाना के एक एथलीट की गुरु नानक स्टेडियम में मौत हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जालंधर के 54 वर्षीय अनुभवी एथलीट वरिंदर सिंह खेड़ां वतन पंजाब दियां सीजन-3 में हिस्सा लेने आए थे। एथलीट वरिंदर अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे। फोन जेब में डालते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया। वह नीचे गिर पड़े। जब तक आसपास मौजूद खिलाड़ी उन्हें संभालते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी

सोमवार को लुधियाना समेत पंजाब के पांच जिलों में प्रतियोगिता शुरू हुई और इसमें एथलेटिक्स, बेसबॉल, किकबॉक्सिंग और लॉन टेनिस जैसे इवेंट शामिल हैं। जिसमें युवा और अनुभवी दोनों एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और यह 9 नवंबर तक जारी रहेंगे। ये इवेंट गुरु नानक स्टेडियम, मल्टीपर्पज हॉल, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल गिल और जस्सोवाल स्थित हार्वेस्ट लॉन टेनिस अकादमी में आयोजित किए जा रहे हैं।

जालांधर से लुधियाना आए वरिंदर ने लंबी कूद मुकाबले में भाग लिया। कोच बिक्रमजीत सिंह के अनुसार वरिंदर सिंह को दिल का दौरा पड़ने के समय वह मैदान पर मौजूद थे। वरिंदर ने दोपहर 3 बजे तक अपना गेम पूरा कर लिया था, लेकिन अन्य एथलीटों को देख रहे थे। शाम 5:30 बजे अचानक अटैक के कारण मैदान पर गिर पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here