कपूरथला–कपूरथला जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक युवक की रेल इंजन से टकराकर मौत हो गई। घटना सुल्तानपुर लोधी रेलमार्ग पर गांव शेखूपुर के पास सुबह 7:45 बजे हुई। मामले की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया। वहीं मृतक युवक के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार जालंधर से फिरोजपुर जा रहे रेल इंजन से युवक टकरा गया। जीआरपी के एएसआई संजीव कुमार को घटना की सूचना मिलते ही वे कॉन्स्टेबल साहिल प्रीत के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, युवक की उम्र लगभग 24-25 वर्ष आंकी गई है।
मृतक ने काली व सफेद रंग की चैकदार शर्ट, काली पैंट पहन रखी थी। इसके अलावा सफेद व संतरी रंग की बनियान, स्लेटी रंग की जुराबें भी पहनी हुई थीं। जीआरपी टीम ने आसपास के गांवों में सूचना भेज दी है। शव को पहचान के लिए 72 घंटों तक सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।