खन्ना—खन्ना में हेडफोन की वजह से एक युवक की जान चली गई। यह हादसा मार्कफेड के पीछे रेलवे ट्रैक पर हुआ। हेडफोन के चलते युवक ट्रेन का हॉर्न नहीं सुन पाया तो वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। रेलवे पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और उसके मोबाइल से परिजनों का पता लगाने की कोशिश शुरू की।
जीआरपी चौकी खन्ना के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने मौके पर जायजा लिया। रेलवे का की-मैन भी वहां था। जिसने खुद देखा कि युवक हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तो ट्रेन का हॉर्न नहीं सुना। की-मैन ने भी आवाज लगाई थी। हो सकता है कि हेडफोन में तेज आवाज के चलते युवक को कुछ सुनाई न दिया हो।
चौकी प्रभारी ने बताया कि मोबाइल से नंबर निकालकर संपर्क किया है। परिजन बिहार के बताए जा रहे हैं। लेकिन जब तक कोई व्यक्ति आकर शव की शिनाख्त नहीं करता, तब तक मृतक का नाम पता बताना मुश्किल है। फिलहाल शव के तौर पर उसे 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।