पंजाब के जालंधर के कस्बा मेहतपुर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को गांव उमरेवाल बिल्ला के पास से बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली। इसका नंबर पीबी-08-ए-4653 था। जिसके आधार पर आज डिटेल निकालकर शव की पहचान की जाएगी।
सूचना मिलने पर मेहतपुर थाने के एसएचओ गुरनाम सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस के अनुसार ऐसा लग रहा है कि उक्त व्यक्ति किसी हादसे का शिकार हुआ और मदद के अभाव में उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। साथ ही शव 72 घंटे तक उक्त अस्पताल में ही रहेगा। अगर 72 घंटे बाद मृतक की पहचान नहीं होती है तो उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और प्रशासन खुद ही अंतिम संस्कार करेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि उक्त व्यक्ति की हत्या कर उसे यहां फेंका गया है या फिर यह दुर्घटना है। दोनों ही बातें पोस्टमार्टम से स्पष्ट होंगी। फिलहाल पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।