मोहाली— के डेराबस्सी से कनाडा की राजधानी ओटावा पढ़ने गई आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और ब्लॉक प्रधान दविंदर सिंह सैनी की बेटी वंशिका (21 साल) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। उसका शव समुद्र किनारे से मिला है। परिवार ने हत्या का संदेह जताया है।
परिजनों का कहना है कि 22 तारीख को उनकी लड़की से आखिरी बार बात हुई थी। परिवार का कहना है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। परिवार ने डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के जरिए एक सांसद व कनाडा की अंबेसी तक अप्रोच किया है। मामले की जल्दी जांच व शव को भारत लाने की अपील की है।
परिवार का कहना है कि ढाई साल पहले उसने 12वीं नॉन मेडिकल की परीक्षा पास की थी। इसके बाद वह कनाडा चली गई थी, जहां उसने दो साल का एक कोर्स किया था। 18 अप्रैल को ही उसने परीक्षा दी थी। उसके बाद उसने वहां पर नौकरी जॉइन की थी। परिवार के मुताबिक, वह 22 अप्रैल को घर से नौकरी पर गई थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी थी। उसकी 25 तारीख को आइलेट्स की परीक्षा थी।
परीक्षा वाले दिन उसकी सहेली ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन जब उसने कॉल रिसीव नहीं की। ऐसे में उसे संदेह हुआ। इसके बाद वह उसके घर पहुंच गई। वहां जाकर पता चला कि वह 22 तारीख को नौकरी पर गई थी। उसके बाद वह वापस घर नहीं गई। इसके बाद उसने भारत में परिवार को सूचित किया और अपने स्तर पर मामले की पड़ताल शुरू की। फिर उसने वहां के सांसद व भारतीय मूल के लोगों से संपर्क किया। पता चला है कि उसका शव समुद्र किनारे से मिला है।
मोहाली के AAP नेता की बेटी की कनाडा में मौत:समुद्र किनारे मिला शव
