फसलों की MSP समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज (वीरवार) को 31वें दिन में दाखिल हो गया है। उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है। अब वह बातचीत भी नहीं कर पा रहे हैं। वह इशारों से ही बातचीत कर रहे हैं। दूसरी तरफ 30 दिसंबर को आंदोलन के समर्थन में होने वाले पंजाब बंद को लेकर एक अहम मीटिंग आज खनौरी में होगी। इसमें व्यापार मंडल, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न यूनियनों के नेता शामिल होंगे। दूसरी तरफ पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के आमरण अनशन के समर्थन में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक भूख हड़ताल की जाएगी। हालांकि यह संघर्ष 13 फरवरी से चल रहा है
डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर बहुत चिंताजनक स्थिति में है। 30 दिनों से कुछ नहीं खाया और पानी के अलावा कुछ पिया नहीं है । उनके हाथ पीले पड़ गए। वह अब बोल नहीं पा रहे हैं। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों एवं किसी संवैधानिक संस्थाओं को कोई गलतफहमी न रहे, इसलिए जगजीत सिंह डल्लेवाल के कीटोन बॉडी समेत सभी टेस्ट सरकारी डॉक्टरों को भी करने चाहिए और उनकी रिपोर्ट देश के साथ साझा करनी चाहिए।