चंडीगढ़-फसलों की MSP समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब एंड हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज (वीरवार) 52वें दिन में दाखिल हो गया है। उनकी तबीयत नाजुक है। उनके समर्थन में 111 लोगों द्वारा शुरू किया मरणव्रत दूसरे दिन में दाखिल हो गया है। दूसरी तरफ संघर्ष को लेकर शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सवरन सिंह पंधेर द्वारा आज दाेपहर 12 बजे बड़ा ऐलान किया जाएगा। उन्होंंने लोगों से आहवान किया है कि राज्य प्रत्येक गांव से कम से एक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जरूर आए। वहीं, किसान संघर्ष को लेकर पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है। हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
डॉक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ रही है। उन्हें बोलने में भी दिक्कत आ रही है। अब शरीर ही खुद को खा रहा है। बीपी लगातार ऊपर नीचे जा रहा है। डल्लेवाल साफ कर चुके है कि जब तक केंद्र सरकार उनकी सुनवाई नहीं करती है, तब तक वह डॉक्टरी इलाज नहीं लेंगे। हालांकि सरकार की तरफ मोर्चे के पास ही अस्थाई अस्पताल बनाया हुआ है। साथ ही 50 के करीब डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। इसके अलावा निजी संस्था के डॉक्टर भी उनकी जांच कर रही है।