फरवरी महीने से फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है। खनाैरी बॉर्डर पर 70 वर्षीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज (शुक्रवार) को 32वें दिन में प्रवेश कर गया है। उन्होंने पानी पीना तक छोड़ दिया है। उनकी तबीयत नाजुक है। इसके बाद भी उन्होंने डॉक्टरी सहायता लेने से साफ मना कर मोर्चे पर डटे रहने का फैसला लिया है। दूसरी तरफ आज पंजाब बंद को लेकर राज्य के सभी जिलों दोनों मोर्चों की व्यापारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवम धार्मिक संगठनों के साथ बैठक होगी। जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
डल्लेवाल की हालत नाजुक, पानी पीना भी छोड़ा:मरणव्रत 32वें दिन में हुआ दाखिल
