Sunday, August 17, 2025
Sunday, August 17, 2025

अनशन पर बैठे डल्लेवाल को बुखार, यूरिक एसिड बढ़ा

Date:

पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर एक साल से चल रहा किसान आंदोलन-2.0 आज (27 फरवरी) और तेज होने की संभावना है। आज शंभू और खनौरी बॉर्डर के नेता चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के साथ एकता बैठक करने जा रहे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 94वें दिन में प्रवेश कर गया है।

लेकिन अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें 103.6 डिग्री तेज बुखार है। उनके सिर पर लगातार पानी की पट्टियां रखी जा रही हैं। दूसरी ओर उनकी यूरिन रिपोर्ट कीटोन पॉजिटिव आने के बाद अब यूरिक एसिड रिपोर्ट भी ठीक नहीं आई है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि रात को लगभग 12 बजे जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबीयत ज्यादा बिगड़ी थी।

उन्हें तेज बुखार और ज्यादा ठंड लगने की वजह से कंपकंपी शुरू हो गई थी। मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम के अथक प्रयासों की वजह से 2 घण्टे में स्थिति सामान्य हो पाई है। किसान नेताओं ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मोर्चे पर पहुंचने की अपील की है। ताकि इस संघर्ष को सफल बनाया जा सके।

डल्लेवाल की तबीयत खराब होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने खनौरी में बैठक की। साथ ही इस संघर्ष को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर रणनीति बनाई गई है। वहीं, चंडीगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के साथ आज होने वाली बैठक से पहले दोनों पक्षों की बैठक होने जा रही है।

हालांकि, केंद्र सरकार के साथ 7वें दौर की बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में होनी है। डल्लेवाल की तबीयत को ध्यान में रखते हुए और संघर्ष को मजबूती देने के लिए किसानों ने फैसला लिया है कि 8 मार्च को शंभू, खनौरी और रतपनूर बॉर्डर पर महिला किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 3 जगह बादल फटा:7 लोगों की मौत,

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटा...