जालंधर : शहर में आज एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार एक 4 साल की बच्ची से दरिंदगी की हदें पार की गई है। इस दौरान इलाके में जबरदस्त हंगामा भी देखने मिला है। घटना शिव नगर सोढल एरिया की है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, बच्ची का पिता बाजार में काम है, उसकी बच्ची भी वहीं पर उसके साथ ही थी।
आरोपी युवक भी उसके पास आता-जाता था, इसी बीच उसकी नीयत खराब हो गई और उसने मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया। लोगों ने कहा कि इस मौके पर पुलिस को इसकी शिकायत दी गई लेकिन, बिना कार्रवाई के उसे छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि, आरोपी युवक जिस फैक्टरी में काम करता था उसके मालिक ने उसे पुलिस थाने से छुड़वा लिया।
पीड़ित बच्ची को आरोपी युवक बहला फुसला कर ऊपर छत पर कमरे में ले गया और घटना को अंजाम दिया। इसी बीच लड़की रोते हुए अपने माता-पिता के पास आई तो उसकी हालत देख वह घबरा गए। लड़की ने रोते-रोते अपने पिता को बताया कि कैसे युवक ने उसके साथ गंदी हरकत की। गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक को खंभे से बांधकर उसकी मारपीट की और रोष प्रदर्शन किया।