Darbhanga : बिहार के दरभंगा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने साढ़े तीन वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape of a minor girl) की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के केवटी थाना क्षेत्र का है। आरोपी सुनील कुमार है। बताया जा रहा है कि 10-15 दिन पहले आरोपी युवक सुनील कुमार अपने एक रिश्तेदार के घर आया हुआ था। गुरुवार की रात वह बच्ची को गोद में लेकर खेलाने लगा। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर वह बच्ची को सुनसान जगह पर ले गया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, बच्ची चिल्ला रही थी। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव तनाव की स्थिति बनी हुई है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मामले में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।