Saturday, August 23, 2025
Saturday, August 23, 2025

सीपी स्वपन शर्मा ने किया पंजाब स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ

Date:

 

जालंधरः पंजाब राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 आज आधिकारिक तौर पर जालंधर के प्रतिष्ठित रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में शुरू हो गई। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, जालंधर द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप 2 दिसंबर तक चलेगी। इस चैंपियनशिप में राज्य से लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

शनिवार को जालंधर के पुलिस आयुक्त श्री स्वपन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। दर्शकों को संबोधित करते हुए सीपी स्वपन शर्मा ने व्यक्ति के समग्र विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “खेल न केवल शारीरिक सहनशक्ति के बारे में हैं, बल्कि वे व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, टीम वर्क और दृढ़ता के मूल्यों को स्थापित करने में भी बहुत योगदान देते हैं।” उन्होंने स्टेडियम को एक प्रमुख खेल सुविधा के रूप में विकसित करने के लिए डीबीए जालंधर की पूरी टीम को बधाई दी।

चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए डीबीए सदस्य सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने मीडिया को बताया कि उद्घाटन समारोह में पंजाब से संबंधित कई अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। इन खिलाड़ियों ने जालंधर से बैडमिंटन खिलाड़ी मान्या रल्हन, दिव्यम सचदेवा और मृदुल झा को नकद पुरस्कार दिए गए। इसके अतिरिक्त, प्रतिष्ठित थॉमस कप जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच स. विजयदीप सिंह और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सचिन रत्ती को भी सम्मानित किया गया। इस चैंपियनशिप में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिसंबर में बेंगलुरु में आगामी राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

इस कार्यक्रम में पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी राकेश खन्ना, संदीप रिनवा, चितरंजन बंसल, नरेश बुधिया, अनिल भट्टी, शमशेर ढिल्लों, विशाल रल्लन और धीरज शर्मा शामिल हुए। जालंधर के जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रायोजक घनश्याम स्वीट्स और विक्टर का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related