पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। सबसे पहले पोस्टल बैलट गिने जा रहे हैं। कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इनमें पूर्व CM स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल, 2 सांसदों की पत्नियों और एक सांसद के बेटे के ऊपर सबकी नजर है।
मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। चारों सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। कुल 63.91 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे अधिक मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 प्रतिशत हुआ। चब्बेवाल में सबसे कम 53.43 फीसदी मतदान हुआ। वहीं डेरा बाबा नानक में 64.01 फीसदी और बरनाला में 56.34 फीसदी वोटिंग हुई।