श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
भारत में जो हो रहा है उससे साफ पता चलता है कि चुनाव के तीन चरणों के बाद भाजपा हार की तरफ जा रही है। यह बयान लौक सभा चुनाव से पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहे है।
लौक सभा चुनाव को लेकर विपक्ष की और से भाजपा पर संविधान को समापत करने के आरोप लगाए जा रहे है। इसी बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी भारती जनता पारटी पर संविधान को खतम करने के इलजाम लगाए है। पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा ने कहा, “भारत में जो हो रहा है उससे साफ पता चलता है कि चुनाव के तीन चरणों के बाद भाजपा हार की तरफ जा रही है। महबूबा ने कहा कि जनता भाजपा को पहचान गई है कि वो (भाजपा) केवल धर्म के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है। इसलिए वे(भाजपा) हिंदू-मुसलिम का झगड़ा करवाना चाहते हैं… इसके साथ ही महबूबा ने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि अब जनता जाग गई हैं। अगर वे (भाजपा) फिर से सत्ता में आए तो वे संविधान को खत्म करेंगे।