पटियाला और फगवाड़ा में नगर निगम में चुनाव परिणाम घोषित हो गए है। पटियाला नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। वहीं फगवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस को जीत मिली है।अब तय हो गया है कि पटियाला में आम आदमी पार्टी का मेयर बनेगा। फगवाड़ा में कांग्रेस का मेयर बनाया जाएगा।
पटियाला में आम आदमी पार्टी के 45 उम्मीदवार, भाजपा के 4, कांग्रेस और अकाली दल को 3-3 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। पटियाला में नामांकन के दौरान हुई धांधली के कारण हाई कोर्ट ने 7 वार्डों में चुनाव नहीं कराने का आदेश जारी किया था। वहीं फगवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस के 22, आम आदमी पार्टी के 12 और बीजेपी के 5, अकाली दल के 2 और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों जीत दर्ज की है।
पटियाला नगर निगम के 7 वार्डों में चुनाव में नहीं होगा। इन वार्डों में वार्ड नंबर 1, 32, 33, 36, 41, 48 और 50 शामिल है। क्योंकि यहां पर नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन काफी बवाल हुआ था। कई लोगों की नामांकन स्थल से बाहर फाइलें तक छीन ली गई थी। मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। इसके बाद हाईकोर्ट ने यह आदेश दिए हैं।