बुधवार 26 जून को लोकसभा में स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है। इसके लिए कांग्रेस ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। कांग्रेस ने व्हिप जारी कर सभी सांसदों को 26 जून को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि लोकसभा में स्पीकर पद के उम्मीदवार को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने एक बार फिर ओम बिरला को स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। वहीं, ओम बिरला के विरोध में विपक्ष के सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।
अब बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों का चुनाव होगा। जिसके लिए कांग्रेस ने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा है। कांग्रेस ने तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए लिखा है कि बुधवार, 26 जून 2024 को लोकसभा में एक बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया जाएगा। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे सदन में उपस्थित रहें। सदन में 26 जून 2024 को प्रातः 10:00 बजे से सदन के स्थगन तक पार्टी के रुख का समर्थन करें।