Friday, August 15, 2025
Friday, August 15, 2025

अपनी हार से घबराई कांग्रेस, सहानुभूति पाने के लिए कर रही है ड्रामेबाज़ी- नील गर्ग

Date:

 

 

लुधियाना, 6 जून

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता नील गर्ग ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु पर तीखा हमला बोला और उन पर जनता को गुमराह करने व सहानुभूति पाने के लिए जानबूझकर राजनीतिक नौटंकी करने का आरोप लगाया।

गर्ग ने कहा कि हजारों करोड़ रुपये के गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आशु वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जनता की भावनाओं से छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं।

नील गर्ग ने कहा, “लुधियाना के लोगों ने भारत भूषण आशु को पूरी तरह से नकार दिया है, क्योंकि उन्हें विधायक और मंत्री के रूप में आशु के अहंकारी व्यवहार याद है। यहां तक कि सुखजिंदर रंधावा, राजा वड़िंग और प्रताप बाजवा जैसे प्रमुख कांग्रेस नेताओं ने भी इस चुनाव से खुद को अलग कर लिया है।

यह स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी अपने पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल के नियंत्रण में झूठी सहानुभूति की पटकथा लिखने का प्रयास कर रही है, क्योंकि लोगों के बीच उनकी विश्वसनीयता नहीं है। गर्ग ने कहा कि आशु ने सहानुभूति हासिल करने के लिए एक फर्जी समन बनाने के लिए एक विजिलेंस एसएसपी के साथ मिलीभगत की, जो उनके मंत्री कार्यकाल के दौरान उनके सहयोगी रहे हैं।

उन्होंने कहा, “यह नौटंकी लुधियाना पश्चिम में मतदाताओं को लुभाने का एक हताश प्रयास है लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है। लुधियाना के लोग इन हरकतों को समझ चुके हैं। जनता आप की विकासोन्मुखी राजनीति का मजबूती से समर्थन कर रही है।”

आप नेता ने कांग्रेस पर भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में यह नाटक करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में चुनावों के दौरान इस तरह की रणनीति का इस्तेमाल करने का पहले से अनुभव है, लेकिन ये रणनीतियां यहां काम नहीं करेंगी। आशु के खिलाफ विजिलेंस का मामला कोई मामूली मामला नहीं है। यह हजारों करोड़ रुपये का भारी भ्रष्टाचार का मामला है और इसके लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया जाएगा।”

आप के शासन पर प्रकाश डालते हुए गर्ग ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में किए गए परिवर्तनकारी कार्यों का विवरण दिया। उन्होंने कहा, “चाहे वह मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना हो, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा हो, या सरकारी स्कूलों को इस तरह सुधारना हो कि छात्र आईआईटी में प्रवेश कर सकें, आप सरकार का काम खुद बोलता है। वहीं ड्रग नेटवर्क को खत्म करने से लेकर सड़क सुरक्षा के लिए आधुनिक पुलिस बुनियादी ढांचे के निर्माण तक, हमारी सरकार ने लगातार अपने वादों को पूरा किया है।

गर्ग ने कांग्रेस की हताशा को इंगित करते हुए कहा, “आप के जन-केंद्रित शासन से मुकाबला करने में असमर्थ, कांग्रेस रोज निम्न स्तर पर गिर रही है। उनकी निराधार हरकतें उनकी घबराहट का स्पष्ट संकेत हैं क्योंकि वे अपरिहार्य हार का सामना कर रहे हैं।” मुद्दों पर आधारित चुनाव का आह्वान करते हुए गर्ग ने कहा, “भारत भूषण आशु और कांग्रेस को मनगढ़ंत कहानियां बनाना बंद कर देना चाहिए। लुधियाना पश्चिम के लोग 19 जून को आप को वोट देकर ईमानदार शासन व विकास पर एक बार फिर मुहर लगाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related