चंडीगढ़ -हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी में नेता विपक्ष को लेकर मांग उठने लगी है। ये मांग और कोई नहीं कांग्रेस के विधायक ने ही उठाई है। कांग्रेस MLA जस्सी पेटवाड़ ने कहा, नेता विपक्ष होना बहुत जरूरी है। मैं खुद मानता हूं कि इसके ऐलान में देरी हो रही है।
हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा, अब बहुत ही जल्द हमारा हाईकमान नेता विपक्ष की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा, राहुल गांधी के पास विपक्ष और सरकार का अपार अनुभव है, ऐसे में सभी नए जिला अध्यक्षों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
हरियाणा में इन दिनों लॉ एंड ऑर्डर सबसे बड़ा मुद्दा
पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस विधायक ने कहा, इस सरकार में बेलगाम अपराध प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा है, यहां आए दिन मर्डर, रेप और फिरौती की घटनाएं हो रही हैं। बेरोजगारी में पूरे देश में हरियाणा नंबर वन है। इसके बावजूद कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। मुख्यमंत्री कहते है कि 1 लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का काम किया। वहीं लगातार कच्चे कर्मचारियों को निकाला जा रहा है।