पंजाब में पांच नगर निगमों और 43 नगर परिषदों के चुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। पार्टी ने तय किया है कि सभी जगहों से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के नामों की अंतिम सूची रविवार तक राज्य स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दी जाएगी।
वहीं, जिन जगहों पर कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं होगा, वहां अगले सप्ताह तक टिकट बांट दिए जाएंगे।
स्क्रीनिंग कमेटियों को चार चीजों पर रखना होगा फोकस
- चंडीगढ़ में हुई स्क्रीनिंग कमेटी मीटिंग में पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने साफ किया है कि चुनाव उनके लिए काफी अहम है। प्रत्याशी के चयन के लिए कोई भी सिफारिश करें, उनकी सुनवाई जरूर करें। लेकिन नाम उसी का भेजा जाए जो कि चुनाव जीतने की क्षमता रखता हो।
- नगर निगमों बहुत से कई ऐसे वार्ड होते हैं, जहां से केवल एक ही आवेदन आया होगा। वहां पर कोई दूसरा प्रतिदंद्वी नहीं है। उन एरिया टिकटों का बंटवारा अगले हफ्ते तक कर दिया जाएगा।
- जब पिछली बार चुनाव हुए तो पार्टी सत्ता में थी, लेकिन इस बार स्थितियां दूसरी है। इसलिए पार्टी केवल विजेता ही नहीं बल्कि उन नामों पर भी विचार करेगी। जिन्होंने पिछली बार टिकट के लिए आवेदन किया था या आजाद चुनाव लड़ा था।
- 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी को किस वार्ड में कितने वोट मिले थे। इसका डॉटा भी पार्टी तैयार कर रही है। पार्टी की कोशिश इन चुनावों में जीत हासिल करना ह ै। क्योंकि इसके बाद सीधे 2027 विधानसभा चुनाव होंगे।