अबोहर- अबोहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अमित शाह का पुतला जलाया। उन्होंने बाबा साहेब अम्बेडकर पर विवादित टिप्पणी को लेकर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से देश भर से माफी मांगे।
कांग्रेस के सीनियर जिला उपप्रधान और अबोहर कोआर्डीनेटर सुधीर भादू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एक जुट हुए। उन्होंने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सुधीर भादू ने कहा कि भाजपा नेताओं के दिलों में दलितों के लिए कोई सम्मान नहीं है। क्योंकि भाजपा नेताओं में अंहकार कूट-कूट कर भरा हुआ है। इसी अंहकार में आकर अमित शाह ने बाबा साहेब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा कि आल बीजेपी के खिलाफ देश के दलित समाज में गहरा रोष है। इसके लिए अमित शाह को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।इस मौके पर ब्लाक प्रधान सपिन्द्र जाखड़, राजिन्द्र पुनीयां, गुरदास दहोत, सिंपी, शंटी, सतपाल कुंडल, राम चन्द्र, सुखचेन बराड़, साहबराम घल्लू , विष्णु कुमार, हरजीवन राम जी व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।