कांग्रेस ने नई दिल्ली में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से राहुल गांधी का सवाल दोबारा पूछा। उन्होंने कहा- हम जानना चाहते हैं कि आखिर ऑपरेशन सिंदूर में हमने कितने विमान इस वजह से गंवाए कि पाकिस्तान को पहले से पता चल गया था। ये कोई गलती नहीं थी, ये एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है।
दो दिन पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा था, ‘हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को जानकारी देना अपराध है। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से माना है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। नतीजतन हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए।’
विदेश मंत्रालय का जवाब- जयशंकर के बयान को गलत तरीके से पेश किया
विदेश मंत्रालय ने भी राहुल गांधी के आरोपों पर सफाई दी। कहा- विदेश मंत्री जयशंकर के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने ऑपरेशन शुरू होने के बाद की बात की थी, न कि पहले की।
वहीं, DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने राहुल गांधी के विदेश मंत्री पर लगाए आरोपों पर कहा कि ऑपरेशन शुरू होने के बाद हमने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि हम आतंक के अड्डों पर हमला करेंगे। पाकिस्तान ने बातचीत से इनकार कर दिया और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी।