चंडीगढ़-पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा द्वारा बुधवार को संत सीचेवाल मॉडल को लेकर दिए गए बयान पर आज (27 मार्च को) सदन में फिर माहौल गरमा गया। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने मांग कर रहे हैं कि बाजवा अपने बयान के लिए माफी मांगें।
उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या यह बयान पूरी कांग्रेस का है या सिर्फ प्रताप सिंह बाजवा का व्यक्तिगत विचार है? आप विधायकों ने इस बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश करने की मांग की थी। इसके बाद हरजोत सिंह बैंस ने निंदा प्रस्ताव पेश किया गया। साथ ही हाथ खड़े कर वोटिंग हुई।
हालांकि, बाजवा अपने स्टैंड पर कायम रहे। उन्होंने कहा कि जो उन्होंने कहा कि वह उस पर कायम हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। काफी देर तक विधानसभा में हंगामा और बहस चलती रही। बाजवा की अगुआई में कुछ कांग्रेसी विधायक बाहर चले गए। इस बीच सेशन की कार्यवाही एक बार पंद्रह मिनट के लिए स्थगित की गई।