Wednesday, August 6, 2025
Wednesday, August 6, 2025

नौजवानों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं: मुख्यमंत्री

Date:

संगरूर, 15 अप्रैल


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कहा कि राज्य के नौजवानों को विभिन्न मंच प्रदान करके उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार ठोस प्रयास कर रही है।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में नवनिर्मित ऑडिटोरियम को जनता को समर्पित करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए यह उत्कृष्ट संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि 1993 में संगरूर में स्थापित डाइट ने नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने में प्रमुख भूमिका निभाई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट नमूना यह 400 सीटों वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम 4.16 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यह ऑडिटोरियम प्रोजेक्टर, एयर कंडीशनर और अन्य तकनीकों सहित आधुनिक तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित है।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि शानदार डिजाइन वाले इस ऑडिटोरियम का उपयोग लोग तर्कसंगत तरीके से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले ऐसे अत्याधुनिक ऑडिटोरियम केवल विदेशों में बनते थे, लेकिन अब राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से ऐसे शानदार ऑडिटोरियम यहां भी बन रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस ऑडिटोरियम का उपयोग वर्कशॉप, सेमिनार और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए किया जाएगा, जिससे नौजवानों को प्रशिक्षण देने में मदद मिलेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह छात्रों को बेहतर मंच प्रदान करेगा, जिससे नौजवान जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने में सक्षम होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नौजवानों में हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने का जन्मजात गुण है और इनकी क्षमता का उचित उपयोग जरूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नौजवान और छात्र एक जहाज की तरह हैं और राज्य सरकार उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए लॉन्च पैड प्रदान करेगी। भगवंत सिंह मान ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक पंजाब के छात्र अपने मनचाहे लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते, तब तक वे आराम से नहीं बैठेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद भी नौजवानों को जमीन से जुड़े रहना चाहिए और मेहनत में विश्वास रखना चाहिए, क्योंकि सफलता की एकमात्र कुंजी मेहनत है। उन्होंने नौजवानों को राज्य में ही कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया, क्योंकि पंजाब की धरती पर तरक्की और खुशहाली की असीम संभावनाएं हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य के विकास और लोगों की खुशहाली को गति देने के लिए पंजाब सरकार प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, गांव जमींदोज:4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

उत्तरकाशी--उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर 1.45 बजे...

राम रहीम को 40 दिन की पैरोल, सिरसा डेरा पहुंचा

रोहतक--डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक...

SYL को लेकर दिल्ली में हुई बैठक:CM मान का पीएम मोदी पर तंज

मोहाली-सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर आज एक बार...

कनाडा के सर्रे में ‘खालिस्तान दूतावास’ का उद्घाटन

International : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे...