चंडीगढ़–पंजाब के मोहाली में 23 अगस्त को होने जा रहे फिल्म फेयर अवॉर्ड से पहले पंजाबी सिंगर यो-यो हनी सिंह के खिलाफ सीएम भगवंत मान को शिकायत हुई है। इस मामले में चंडीगढ़ के प्रो. पंडित राव धरनेवर ने सीएम को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा है कि यदि सिंगर को गाने की अनुमति दी जानी है, तो उससे कम से कम लिखित भरोसा लिया जाए कि वह अपने शराब, नशे और महिलाओं को अपमानित करने वाले यूट्यूब गीतों को हटा देगा। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसे गाने का मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने पत्र में कहा है कि आपकी तरफ से नशों के खिलाफ जो युद्ध छेड़ा गया है, उसे देखते हुए यह जरूरी है।
प्रोफेसर ने अपने पत्र में मुख्य रूप से दो प्वाइंट उठाए हैं
प्रो. राव ने लिखा है कि हनी सिंह के कई गाने शराब, नशे और गन कल्चर को बढ़ावा देते हैं। इतना ही नहीं, महिलाओं को अपमानित करने वाले गाने भी यूट्यूब पर मौजूद हैं।
पंजाब महिला आयोग ने अश्लील शब्दावली के इस्तेमाल को लेकर हनी सिंह को नोटिस भेजा था। साथ ही उन्हें आयोग के समक्ष पेश होने के आदेश दिए थे। लेकिन अब तक हनी सिंह आयोग के सामने पेश नहीं हुए हैं। वहीं, आयोग ने पुलिस से भी इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा था।