पंजाब में 20 नवंबर को चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की 17 कंपनियां और पंजाब पुलिस के 6481 जवान तैनात किए हैं। जबकि 3868 कर्मचारी चुनाव ड्यूटी करेंगे।
सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और 100 फीसदी लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि हमारी तरफ से सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग को कुल 85 शिकायतें मिलीं। चब्बेवाल में सबसे ज्यादा 35 शिकायतें आईं। इनमें से 30 का समाधान हो चुका है। डेरा बाबा नानक में विभाग को 19 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 17 का समाधान हो चुका है। गिद्दड़बाहा में 24 शिकायतें आईं, जिनमें से 11 का समाधान हो चुका है। बरनाला में सबसे कम सात शिकायतें आईं। इनमें से 5 का समाधान हो चुका है। डेरा बाबा नानक में भी 25.40 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। जबकि चब्बेवाल में 60 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। जबकि गिद्दड़बाहा में 4.70 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। बरनाला में 55.50 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। हालांकि, इसमें पिछले 24 घंटे में जब्त की गई रकम शामिल नहीं है।