पटियाला–पटियाला में सैन्य अधिकारी कर्नल पुष्पिंदर बाठ पर कथित रूप से हमला करने के मामले में गठित की गई एसआईटी के अधिकारी आज पटियाला में जांच के लिए पहुंचे। एसआईटी प्रमुख एडीजीपी एएस राय की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति ने घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने तथ्यों की जांच की।
SIT ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और कार्रवाई से संबंधित दस्तावेज एकत्र कर लिए हैं। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए 2 अप्रैल को दोबारा एसआईटी पटियाला आएगी।
एडीजीपी एएस राय ने कहा कि, सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेजी साक्ष्य महत्वपूर्ण हैं। जिन्हें एकत्र किया जा रहा है। कैमरे की फुटेज की भी जांच के लिए लैब भेजी जाएगी। इसके बाद पीड़ित और आरोपी का पक्ष लिया जाएगा। इसके साथ ही घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी हासिल की जाएगी।