जालंधर: आम तौर पर राजनीतिज्ञ चुनावों के समय कई प्रकार का ऐलान करते हैं परंतु चुनावों के बाद उन पर अमल होते कम नहीं देखा गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर वैस्ट उपचुनाव के समय जालंधर में किराए पर मकान लिया था और उपचुनाव के दौरान लगातार वह इसी मकान में अपनी पत्नी डा. गुरप्रीत कौर तथा अन्य सदस्यों के साथ रहे और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी अभियान चलाते रहे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान अब जलंधर के घर को अपने पास ही रखेंगे और वायदे के अनुसार इस घर में वह हर सप्ताह आते रहेंगे। मुख्यमंत्री मान और उनकी पत्नी डा. गुरप्रीत कौर का यह कहना था कि इस घर में रहने से दोआबा तथा माझा के लोगों को अपने काम करवाने के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के नजदीकी नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जो ऐलान कर देते हैं उनका पूरी तरह से अमल करते हैं इसलिए वह जालंधर के मकान को अपने पास ही रखेंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के जालंधर में बने रहने से यहां एक और लोगों को उनसे मिलने में आसानी होगी तो दूसरी तरफ अधिकारियों के ऊपर भी दबाव रहेगा और वह जनता के काम तेजी से करेंगे।
समय समय पर मुख्यमंत्री के लिए भी यह आसानी होगी कि वह लोगों में यह प्रभाव देते रहे कि वह अन्य सियासी दल के नेताओं से अलग है। मुख्यमंत्री ने उपचुनाव के दौरान यह ऐलान भी कर दिया था भी कि वह जालंधर के लोगों के साथ पक्का रिश्ता निभाने आए हैं और इसके नाते उन्हें आने वाले दिनों में उप-चुनाव में विजयी हुए मोहिंदर भगत को अपने मंत्रिमंडल में भी शामिल करना होगा।