चंडीगढ़—हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी तीन दिन चंडीगढ़ से बाहर रहेंगे। आज शाम वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे और कल से शुरू होने वाली दो दिवसीय जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में शामिल होंगे।
इसके अलावा, गुरुग्राम में वे मेट्रो विस्तार के लिए भूमि पूजन करेंगे और 5 सितंबर को ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे।
सीएम के तीन दिवसीय दौरे का शेड्यूल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे। तीन और चार सितंबर को दिल्ली में आयोजित जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में शामिल होंगे। दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में ये दो दिवसीय जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी।
5 सितंबर को गुरुग्राम में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 5 सितंबर को गुरुग्राम में मेट्रो रेल विस्तार के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी पहुंचेंगे।
मानसून को लेकर CM अलर्ट मोड में
हरियाणा में बारिश को लेकर बिगड़े हालात को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने देर शाम सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक कर भारी बारिश से उत्पन्न हालात की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि नागरिकों व पशुधन की सुरक्षा सर्वोपरि हो। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं, वहां विद्यालय पूरी तरह से बंद रहें।