चंडीगढ़–पंजाब में 13 नवंबर को चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए सीएम भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनावी मुहिम तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज रविवार को उन्होंने डेरा बाबा नानक में पार्टी के प्रत्याशी गुरदीप सिंह रंधावा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर जुबानी हमला बोला।
वहीं, उन्होंने कांग्रेस के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं जो भी काम करता हूं, पक्के हाथ काम करता हूं। फिर रोपड़ वाला ताला लगाता हूं। कलानौर की भी फाइल उनके पास पड़ी हैं। इसी तरह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधाउन्होंने विरोधियों को कहा कि सब्र कर लो। अगर साथ जाने हैं तो अच्छे काम जाएंगे। जितने मर्जी हीरे मोती इकट्ठे कर लो, लेकिन कफन पर जेब नहीं होती।
उन्होंने विरोधियों को सिकंदर की वसीयत पढ़ने की नसीहत दी।सीएम ने कहा कि जब से वह सत्ता में आए, तब से लोगों की भलाई में जुटे हुए हैं। पहले उन्होंने विधायकों और मंत्रियों की सात-सात पेंशनें बंद की। फिर उन्होंने लोगों को बिजली फ्री बिजली देने की गारंटी पूरी की। हालांकि उस समय विरोधी करते थे कि यह कैसे होगा। अब दो महीने में 600 यूनिट बिजली बिल फ्री दी जाती है। इसके बाद 45000 युवाओं को नौकरी दी।चंडीगढ़ से गुरदासपुर रोड पर सबसे ज्यादा टोल थे। उन्होंने अब तक 16 टोल प्लाजा उन्होंने बंद किए हैं। इससे हर रोज पंजाबियों का 62 लाख रुपए बच रहे हैं।