नेशनल : दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही यह सवाल उठने लगा था कि क्या आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा शुरू की गई मुफ्त योजनाएं जारी रहेंगी या बंद कर दी जाएंगी। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने साफ कहा था कि सभी फ्री स्कीम्स को जारी रखा जाएगा। लेकिन अब नई सरकार ने एक बड़ी मुफ्त सुविधा को खत्म करने का फैसला लिया है।
AAP सरकार के समय ऑटो, काली-पीली टैक्सी और इकोनॉमिक कैब्स की फिटनेस जांच फीस को पूरी तरह माफ कर दिया गया था। ऑटो के लिए पहले यह फीस ₹200 थी, टैक्सी के लिए ₹400 थी। 2020 के चुनावों के बाद यह सुविधा लागू की गई थी, जिससे हजारों वाहन चालकों को राहत मिली थी। लेकिन अब, बीजेपी सरकार ने यह सुविधा वापस ले ली है।
परिवहन विभाग ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। अब टैक्सी चालकों को अपनी गाड़ी की फिटनेस जांच के लिए ₹300 का चार्ज देना होगा। ऑटो चालकों के लिए भी जल्द ही शुल्क तय किया जा सकता है।