चंडीगढ़—पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज यानी शुक्रवार को फिनलैंड दौरे से लौट कर आए शिक्षकों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद थे। उन्होंने सभी टीचरों से मुलाकात कर फिनलैंड में उनके अनुभव के बारे में जाना और क्या क्या चीजें टीचरों ने वहां पर सीखीं, उसके बारे में जानकारी प्राप्त की।
सीएम मान ने कहा- इस बार फिनलैंड गए टीचर्स दीपावली अपने घर नहीं मना पाए। मगर अगली बार दो दीपावलियां एक साथ मनाएंगे। मगर इस बार की दीपावली आपको सारी जिंदगी याद रहेगा। साथ ही सीएम मान ने कहा- जल्द हम दूसरा बैच भी फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए भेजेंगे।
टीचरों ने कहा- हमने फिनलैंड में मुख्य तौर पर ये सीखा कि हमें कैसे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा स्कूल में उनके मन के मुताबिक रोक सकते हैं। जिससे उनका स्कूल में मन लगे। अगर बच्चों को स्कूल में मन लगेगा तो वह पढ़ेंगे भी मन लगाकर बता दें कि उक्त शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजा गया था।
पंजाब सरकार ने प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजा था। इससे पहले पंजाब सरकार ने प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा था। शिक्षकों को विदेश भेजने का उद्देश्य यह है कि विदेश जाकर शिक्षक अच्छे संस्थानों से संबंध बनाएंगे और पंजाब में शिक्षा को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।