पंजाब : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों को लेकर केंद्र पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने आज साल की पहली प्रेसवार्ता चंडीगढ़ में की है। सीएम मान ने बीते दिनों किसानों द्वारा ‘पंजाब बंद’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम मान ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि पंजाब बंद करने से किसी समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह से परेशान करना ठीक नहीं है क्योंकि जब पंजाब बंद था तो लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
सीएम मान ने कहा कि पंजाब बंद के दौरान पंजाब में 100 करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसका केंद्र सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल साहब के स्वास्थ्य का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है, लेकिन सबसे बड़ा समाधान केंद्र सरकार से बात करना है। किसान आंदोलन के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने खुद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से बात की है और उनसे कहा है कि आप जैसे नेताओं का लंबी लड़ाई में मौजूद रहना जरूरी है।
हम उनके स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सतर्क हैं और उनका ख्याल रखा जा रहा है। पंजाब सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। सीएम मान ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत बिगड़ रही है। उनके लिए हवेली में ही अस्पताल बना दिया है। 50 डाक्टर खनौरी बॉर्डर भेजे गए हैं। डल्लेवाल से सीएम मान ने अपील करते हुए कहा मैडिकल ट्रीटमैंट ले लें। आपकी सेहत हमारी बहुत जरूरी है। हम कोई जानी नुकसान नहीं चाहते।