अबोहर–पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को अबोहर पहुंचे। उन्होंने गैंगस्टरों द्वारा मारे गए फैशन डिजाइनर संजय वर्मा के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और दुख जताया। मुख्यमंत्री ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सभी दोषियों को सजा मिलेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
संजय वर्मा के भाई ने पंजाब पुलिस की तेज कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो गैंगस्टरों का एनकाउंटर कर दिया, जिससे परिवार को थोड़ी राहत मिली है।
पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराए दो आरोपी
फाजिल्का पुलिस ने संजय वर्मा हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टरों को एनकाउंटर में मार गिराया था। पुलिस इन दोनों आरोपियों को हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई थी, तभी उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से दोनों आरोपी ढेर हो गए थे।
वहीं, फरार हुए साथियों की तलाश में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। इस मुठभेड़ में एक हेड कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ था। हालांकि लॉरेंस गैंग ने उक्त एनकाउंटर को फर्जी बताया था।